Chandigarh Mayor Election में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, AAP प्रत्यासी को किया विजेता घोषित

Chandigarh Mayor Election में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, AAP प्रत्यासी को किया विजेता घोषित

Chandigarh Mayor Election:सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने जो भी किया है वह लोकतांत्रिक नियमों के खिलाफ है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। CJIडीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह कोर्ट में पेश हुए हैं। तर्क दिए जा रहे हैं। CJIखुद साथी जज जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला के साथ मतदान पर नजर रख रहे हैं। CJIने कहा कि आठ वोट वैध माने जाएंगे।

सुनवाई के दौरान CJIने कहा कि वोटों की दोबारा गिनती की जाएगी और इन 8 वोटों को वैध माना जाएगा और उसी के आधार पर नतीजे घोषित किए जाएंगे। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम उन मतपत्रों को देखना चाहेंगे जिन्हें अमान्य कर दिया गया है। शीर्ष अदालत ने मतपत्रों की जांच की और कहा कि आप उम्मीदवार के पक्ष में डाले गए आठ वोटों पर अतिरिक्त निशान थे।CJIचंद्रचूड़ ने आम आदमी पार्टी के वकील गार्मिंदर से उम्मीदवारों के बारे में पूछा। CJIने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर ने इन आठ मतपत्रों पर एक लाइन बनाई है। CJIने मसीह से पूछा, क्या आपने कहा था कि अगर मतपत्र खराब हो रहे हैं तो निशान बनाओ?

SC ने रिटर्निंग ऑफिसर को लगाई थी फटकार

आपको बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि चुनाव प्रक्रिया में दखल देने के आरोप में अनिल मसीह के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि नए सिरे से चुनाव कराने की बजाय 30 जनवरी को हुई वोटिंग के आधार पर चंडीगढ़ का मेयर चुना जाए।

Leave a comment