‘उनकी भाषा पर घिन आ रही है’, रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में कहा

‘उनकी भाषा पर घिन आ रही है’, रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में कहा

India's Got Latent Row: सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को राहत दी है, लेकिन उनके विवादित जोक्स पर कड़ी टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि इलाहाबादिया की भाषा अश्लील लग रही है। इस पर इलाहाबादिया के वकील, एडवोकेट डॉक्टर अभिवन चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्हें इस भाषा से 'घिन' आ रही है। रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में 'India's Got Latent' शो में माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिर गए थे।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान, वकील चंद्रचूड़ ने बताया कि इलाहाबादिया को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा, जुबान काटने पर 5लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। कुछ पूर्व पहलवानों ने भी उन्हें धमकी दी है कि वह किसी भी हालत में नहीं बचेंगे। इस पर जस्टिस कांत ने पूछा, "क्या आप इस भाषा का बचाव कर रहे हैं?" वकील ने कहा, "कोर्ट का अधिकारी होने के नाते मुझे इस भाषा पर घिन आ रही है।"

FIRपर अदालत का रुख

सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि इलाहाबादिया के खिलाफ केवल दो FIRहैं, जिनमें वह अपनी सफाई दे सकते हैं। अदालत ने कहा कि अगर FIRकी संख्या बढ़ जाती है, तो आरोपी का बचाव करना मुश्किल हो सकता है।

धमकियों पर कोर्ट की प्रतिक्रिया

वकील चंद्रचूड़ ने बताया कि इलाहाबादिया को एसिड अटैक की धमकी मिल रही है। इस पर कोर्ट ने कहा कि धमकियां हर रोज मिलती हैं, और सरकार को कार्रवाई करने का अधिकार है।

सुप्रीम कोर्ट ने पासपोर्ट जमा करने की हिदायत दी

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और 'India's Got Latent' शो के आधार पर नई FIRदर्ज नहीं करने का आदेश दिया है। साथ ही, कोर्ट ने इलाहाबादिया को ठाणे पुलिस के पास अपना पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया और कहा कि वह कोर्ट की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकते।

Leave a comment