
नई दिल्ली: महिलाओं के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रनों पर आउट हो गई और भारतायी ने एक बड़ी जीत हासिल की है। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाडी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर भारत को एक शानदार जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य है। वहीं टारगेट को हासिल करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम मजह 137 रन ही बना सकी। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी सिदरा अमीन खेली है। वहीं पाकिस्तान को कोई भी बल्लेबाज भारतीय की गेंदबाजी आक्रमण के समाने नहीं टीक पाया है। इसके साथ ही भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने 59 बॉल पर 67 रन की पारी खेल टीम को संभाला। इसके साथ ही स्मृति मंधाना फिफ्टी ने लगाई है। उन्होंने 75 बॉल पर 52 रनों की शानदार पारी खेली।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए लेफ्टआर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने 2-2 सफलता हासिल की। एक-एक विकेट दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को मिला।
Leave a comment