TOKYO OLYMPIC 2021: 'खेलों के महाकुंभ' में आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की उम्मीद

TOKYO OLYMPIC 2021: 'खेलों के महाकुंभ'  में आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की उम्मीद

नई दिल्ली: भारत के लिहाज से टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के महत्वपूर्व दिन है. टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है. जैवलिन थ्रोअ में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा फाइनल मुकाबला खेलेंगे. भारत आज तक ओलंपिक में एथलीट फील्ड ट्रैक में कोई मेडल नहीं जीत पाई है. अगर आज नीजर कोई मेडल हासिल करते है ओलंपिक के इतिहास में एथलीट फील्ड ट्रैक भारत को पहला मेडल में हासिल होगा.

इसके साथ ही ओलंपिक में आज दिन काफी अहम रहने वाला है. आज के दिन ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने सामने होंगे. भारत की तरफ से नीरज चौपड़ा जैवलिन थ्रोअ में अपना दमखम दिखाने के तैयार है. इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से अरशद नदीम ने भारत के नीरज चौपड़ा को टक्कर देने के लिए तैयार है. दोनों के बीच यह मुकाबला का संषर्घ पूर्ण रहने वाला है. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 7 अगस्त को 4:30 बजे खेला जाएगा.

नीरज चोपड़ा भारत के हरियाणा के पानीपत के रहने वाले है. पानीपत के खंडरा गांव में उनका जन्म हुआ है.नीरज चोपड़ा हरियाणा की एक गरीब परिवार से हैं उनके पास भाला खरीदने की पैसे भी नहीं थे. वह पानीपत में प्रैक्टिस किया करते थे. 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में उन्होंने 86.47 मीटर भाला फेंककर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

Leave a comment