Malaysia PM on Zakir Naik: हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले जाकिर नाईक पर होगी कार्रवाई, , मलेशियाई PM ने दिया बड़ा बयान

Malaysia PM on Zakir Naik: हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले जाकिर नाईक पर होगी कार्रवाई, , मलेशियाई PM ने दिया बड़ा बयान

Malaysia PM on Zakir Naik:  इन दिनों मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम भारत दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मंगलवार को एक मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान भारत और मलेशिया के प्रधानमंत्रियों के आतंकवाद और चरमंपथी तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की बात हुई। वहीं, जाकिर नाईक को लेकर पीएम इब्राहिम ने बड़ा बयान दिया।

जाकिर नाईक के मामले में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्रहिम ने कहा कि सबूत मिलने पर उनका देश कारवाई करेगा। उन्होंने कहा कियदि सबूत दिए जाएंगे तो आतंकवाद को कभी माफ नहीं किया जाएगा। किसी एक मामले की वजह से भारत-मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होने से नही रोका जा सकेगा।

2016 के बाद मलेशिया भाग गया था जाकिर नाईक

जाकिर नाईक पर धनशोधन और कट्टरता फैलाने के आरोप हैं । एनआईए उसके खिलाफ जांच कर रही है। वह 2016 में भारत को छोड़ कर मलेशिया चला गया है। जिसके बाद कभी भारत नहीं लौटा। भारत लगातार उसे लाने की कोशिश कर रहा है। मलेशिया के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि भी है। मलेशिया के प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत सरकार जोरदार तरीके से इस मामले को उठाएगी लेकिन संयुक्त बयान में भी यह मुद्दा शामिल नहीं है।

पूर्व पीएम महातिर ने की थी अनुच्छेद 370 और सीएए पर बयानबाजी

आपको बता दें कि जब मलेशिया में महातिर की सरकार थी, तब भारत और मलेशिया के रिश्ते में खटास आ गई थी। क्योंकि उस समय के पीएम महातिर ने अनुच्छेद 370 और सीएए को लेकर कुछ बयान बाजी की थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच कुछ दूरी बन गई थी। भारत ने पाम आयल के आयात पर भी रोक लगा दी थी। लेकिन अब मलेशिया में सरकार बंदल चुकी है।

Leave a comment