भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होगी 50-50 की जंग, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होगी 50-50 की जंग, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नई दिल्ली:  टी-20 सीरीज जीतने का बाद आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 5 बजे होगा। भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया।

पहले मैच को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम अपने आक्रामक रूख को बनाए रखेंगे। बता दें कि इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आक्रामक खेल से वनडे क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। टीम को इसका फायदा 2019 विश्व कप खिताब के साथ मिला था। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की टी20 फार्मेट में भारत का रूख इंग्लैंड से प्रेरित है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच अब तक कुल 103वनडे खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 55मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 43मुकाबलों में इंग्‍लैंड विजेता बना है।

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुक ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड की संभावित टीम

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन और रीस टॉपली।

Leave a comment