
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे खेल जाएगा। पहले वनडे में जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। वहीं भारतीय टीम का लॉर्डस में रिकॉर्ड काफी शानदार है।
दोनों देशों के बीच कुल 104 वनडे मैच खेले गए है। साथ ही 56 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। तो वहीं 43 मुकाबलों में इंग्लैंड ने सफलता दर्ज की है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि टीम ने पहले मैच में मेजबाज को चारों खाने चित किया था। कोहली ग्रोइन इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाए और अब दूसरे वनडे में भी उनके बाहर बैठने की आशंका है।
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड की संभावित टीम
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स, रीस टोप्ले
Leave a comment