India Alliance Maharally: 'आपका केजरीवाल शेर हैं', पत्नी सुनीता ने पति का देश के नाम पढ़ा संदेश

India Alliance Maharally: 'आपका केजरीवाल शेर हैं', पत्नी सुनीता ने पति का देश के नाम पढ़ा संदेश

Sunita Kejriwal On Delhi CM Arrest: आज दिल्ली के रामलीला मैदान मेंइंडिया गठबंधन कीलोकतंत्र बचाओ’ रैली के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुई। इस दौरान भाषण देते समय अपने पति की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर हमला बोला। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि,' मेरे पत्नी को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेल में डाल दिया है। क्या प्रधानमंत्री ने या सही काम किया है? क्या आप हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं?

'आपका केजरीवाल शेर है'

सुनीता केजरीवाला ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि,' ये BJPवाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं इस वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा देनी चाहिए? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, वे उसे ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रख पाएंगे।

जेल से केजरीवाल का संदेश

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल नेमहारैली मेंजेल से उनका संदेश पढ़ते हुए कहा कि, 'आज मैं वोट नहीं मांग रही हूं। 140 करोड़ भारतीयों को मैं नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करती हूं। हजारों साल पुरानी सभ्यता वाला भारत महान देश है। जेल के अंदर से भारत मां के बारे में मैं सोचता हूं वह दर्द में हैं। आइए एक नया भारत बनाएं। अगर INDIA एलायंस को मौका दिया जाए तो एक नया भारत बनाएंगे। INDIA एलायंस की ओर से मैं 6 गारंटी पेश करता हूं।'

अरविंद केजरीवाल की 6 गारंटी

सुनीता केजरीवाल ने जेल से भेजा गया पत्र पढ़ते हुए CM अरविंद की 6 गारंटी जनता के सामने रखी।

  • बिजली कटौती मुक्त भारत 
  • सभी के लिए भोजन 
  • भारत भर में अच्छे सरकारी स्कूल 
  • हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक, हर जिले में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 
  • स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों के लिए एमएसपी 
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा

Leave a comment