IND vs WI- रोहित-विराट का 'यह' मुकाबला कहां तक पहुंचा

IND vs WI-  रोहित-विराट का 'यह' मुकाबला कहां तक पहुंचा

हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का अंत जीत के साथ किया। अब दोनों देश चेन्नई में वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रहे हैं।

टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दोनों के ही टी20इंटरनेशनल रन 2633हो गए हैं। ऐेसे में फैंस की दिलचस्पी इस बात में थी कि दोनों के बीच वनडे में कैसा मुकाबला हो रहा है। चेन्नई में रोहित और विराट दोनों ही बड़ी पारी नहीं खेल सके।

हाल ही में रोहित ने वनडे फॉर्मेट में भी कोहली को टक्कर देने की कोशिश की है। रोहित कई बार वनडे के बेस्ट खिलाड़ी के तौर पर भी देखे गए हैं। कोहली ने रोहित के बारे में इसी तरह की राय आईसीसी 2019 विश्व कप के बारे में भी कुछ ऐसी रखी थी। खासतौर पर जब रोहित के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं

इस मैच से पहले रोहित और विराट कोहली के वनडे रनों का अंतर बहुत ज्यादा था। कोहली रोहित से वनडे में 2834 रन आगे थे। लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच टक्कर इस साल कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने को लेकर हैं दोनों ही चेन्नई वनडे से पहले इस साल 1250 से ज्यादा रन बना चुके थे।

कोहली ने चेन्न्ई वनडे के बाद से 61.52 के औसत से 24 मैचों में 1292 रन बनाए हैं। वे चेन्नई में केवल चार रन ही बना सके। वहीं रोहित ने इस साल 26 मैचों में 52.83 की औसत से 1268 रन बनाए। इस मैच में रोहित 36 रन बनाकर आउट हुए। उम्मीद थी कि दोनों में से कोई एक इस साल 1300 के आंकड़े को पार करेगा लेकिन ऐसा चेन्नई में नहीं हो सका।

Leave a comment