
टी20 सीरीज की तरह भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज भी दो मैचों के बाद रोमांचक हो गई है।
सीरीज का पहले मैच में वेस्टइंडीज ने धमाकेदार जीत दर्ज की और उसके बाद टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में शानदार वापसी कर दूसरा मैच अपने नाम कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इससे सीरीज का आखिरी निर्णायक मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद हो गई है जो कि रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है।
वेस्टइंडीज के इस दौरे को देखें तो हर बार टॉस की भूमिका अहम ही रही है, लेकिन मुंबई टी20 और विशाखापत्तनम वनडे में टीम इंडिया ने टॉस के वर्चस्व को नकारते हुए विंडीज को हरा दिया। लेकिन दोनों ही मुकाबलों में एक बात समान यह रही कि टीम इंडिया ने पहली पारी में इतना ज्यादा स्कोर बनाया कि वेस्टइंडीज उसके दबाव में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
वेस्टइंडीज के इस दौरे को देखें तो हर बार टॉस की भूमिका अहम ही रही है, लेकिन मुंबई टी20 और विशाखापत्तनम वनडे में टीम इंडिया ने टॉस के वर्चस्व को नकारते हुए विंडीज को हरा दिया। लेकिन दोनों ही मुकाबलों में एक बात समान यह रही कि टीम इंडिया ने पहली पारी में इतना ज्यादा स्कोर बनाया कि वेस्टइंडीज उसके दबाव में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
इस दौरे में सबसे चिंता की बात टीम इंडिया के लिए जो रही वह है टीम की ढीली फिल्डिंग। ऐसा नहीं है कि टीम ने हमेशा ही खराब फील्डिंग की। सीरीज में कुछ कैच और रन आउट ऐसे रहे जो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन और करीब अविश्नीय जैसे ही रहे, लेकिन इसके बावजूद टीम ने कई कैच छोड़े, बहुत मौकों पर थ्रो सटीक नहीं थे जिसने विराट कोहली को चिंतित किया।
Leave a comment