IND vs SA T20: संजू सैमसन टी20 टीम से क्यों हुए बाहर? सूर्यकुमार ने बताई बड़ी वजह

IND vs SA T20: संजू सैमसन टी20 टीम से क्यों हुए बाहर? सूर्यकुमार ने बताई बड़ी वजह

IND vs SA T20: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले टीम चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम में चयन और खिलाड़ियों की भूमिकाओं पर खुलकर बात की, जिससे शुभमन गिल और संजू सैमसन को लेकर चल रही बहस और तेज हो गई है।

टीम इंडिया ने इस मैच के लिए शुभमन गिल को ओपनर के रूप में चुना है। इस वजह से संजू सैमसन फिलहाल प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि यह फैसला केवल फॉर्म के आधार पर नहीं लिया गया, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन और गिल की वापसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

गिल की जिम्मेदारी

शुभमन गिल लगभग 1 साल बाद टी20 फॉर्मेट में लौटे हैं। इस दौरान वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। टीम मैनेजमेंट उन्हें अगला ऑल-फॉर्मेट स्टार मानती है। गिल को टी20 टीम में वापसी पर ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

ओपनिंग स्लॉट पर कब्जा

सूर्यकुमार ने संजू सैमसन की भूमिका पर कहा कि संजू ने जब टीम में कदम रखा, तो उन्होंने ऊपरी क्रम में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन शानदार बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी सभी को लचीला होना चाहिए। शुभमन गिल पहले से ही ओपनिंग कर चुके थे और इस जगह के हकदार थे। इसलिए उन्हें वापस ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। गिल ने फरवरी 2023 में टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा था और चयनकर्ताओं का मानना है कि उन्हें  मौका मिलना चाहिए।

संजू सैमसन को नहीं मिला मौका

संजू सैमसन ने अक्तूबर-नवंबर 2024 में ओपनिंग करते हुए पांच पारियों में तीन शतक बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की की थी। लेकिन गिल की वापसी के बाद सैमसन को मिडल ऑर्डर में भेजा गया, जहां उन्हें लगातार मौका नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन औसत रहा। अब उन्हें जितेश शर्मा के साथ फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है। आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका में चमके जितेश शर्मा टीम मैनेजमेंट के लिए नया विकल्प बनकर उभरे हैं।

टीम के लिए एक अच्छा सिरदर्द- सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने कहा की ओपनर को छोड़कर हर खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहना होगा। संजू और जितेश दोनों ही टीम की योजना का अहम हिस्सा हैं। एक पारी की शुरुआत कर सकता है, दूसरा निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है। ये हमारी टीम के लिए एक अच्छा सिरदर्द है। टीम की यह रणनीति खिलाड़ियों की लचीलापन और टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिससे भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में मजबूत लाइनअप के साथ उतरेगा।

Leave a comment