IND VS ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, वीरेंद्र सहवाग और कई दिग्गज खिलाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड

IND VS ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, वीरेंद्र सहवाग और कई दिग्गज खिलाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड

IND VS ENG: भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार एंट्री की है। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ 14 टेस्ट मैचों के बाद ही यशस्वी ने दो डबल सेंचुरी बनाए हैं और एक के बाद एक विभिन्न रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल ने दिग्गज खिलाड़ियों छोड़ा पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। चौथे मैच के बाद उनका बल्ला 600 से अधिक रनों की श्रेणी में है। रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन, उनसे शतक छुट गया वरनाएक और विशेष रिकॉर्ड उनके नाम होता। इस पारी के दौरान ही उन्होंने सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को एक मामले में पीछे छोड़ा।

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

पिछले साल टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी ने अब तक केवल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस अवधि में 14 पारियों में उनकी औसत 71 रन है। उन्होंने दो डबल सेंचुरी भी जमाए हैं और कुल 934 रन बनाए हैं। इतने कम टेस्ट मैचों में, सुनील गावस्कर के नाम 918 रन थे, मयंक अग्रवाल ने 906 रन बनाए थे और वीरेंद्र सहवाग ने 754 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 14वीं टेस्ट पारी में जाकर अपना पहला शतक बनाया था। इस महान बल्लेबाज ने इस दौरान केवल 556 रन बनाए थे। विराट कोहली भी अपनी 14वीं पारी में ही पहला टेस्ट शतक बनाया था, उनके खाते में इस अवधि में 469 रन थे। 14 टेस्ट पारियों के बाद, सिर्फ एक विनोद कांबली ही यशस्वी से आगे हैं जिन्होंने 1005 रन बनाए थे, जिसमें दो डबल सेंचुरी और एक सेंचुरी थी।

Leave a comment