
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.श्रृंखला में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच चौथा मैच ओवल में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं. भारत की दूसरी पारी 466 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम को 368 रनों का लक्ष्य दिया है. ओवल टेस्ट का पांचवा दिन रोमांच से भरा रहने वाला है.
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सालामी जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुई 83 रनों को योगदान दिया. वहीं केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हो गए है. वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. शर्मा ने 127 रन बनाकर टीम के स्कोर में महत्तपूर्व योगदान दिया है. उन्होंने वहीं पुजारा(61), ऋषभ पंत (50), शार्दुल ठाकुर (60) रनों की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर आउट हो गए है. वहीं अजिंक्य रहाणे ने बल्ला इस पारी में खमोश रहा.
पहली पारी ने इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. सालामी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. मजह 65रन पर मेजबाज टीम ने 5विकेट गवा दिए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ओली पोप ने पारी को जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को संभाला. ओली पोप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81रनों की महत्वपूर्व पारी खेली. बल्लेबाजी करने आए क्रिस वोक्स ने 50रन की बेहतरनी पारी खेलकर इंग्लैंड को 290रनों तक पहुंचाया.
भारतीय गेंदबाजों ने ने शानदार गेंदबाजी की है. इंडिया के तरफ से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए है. वहीं बुमराह और रविंद्र जडेजा के खाते में 2-2 विकेट आई. इसके साथ ही सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम की. दूसरी पारी में भारत के सालामी जोड़ी शानदार शुरूआत की है. खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट खोए 43रनों की पारी खेली है. रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों क्रीच पर मौजदू है. रोहित शर्मा 20और केएल राहुल 22रन बनाकर नाबाद लौटे है.
Leave a comment