
India vs South Africa Test series: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। 2 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी, लेकिन इस सीरीज की में एक बार फिर मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया। घरेलू सीरीज में शमी के प्रदर्शन और टीम सेलेक्शन को लेकर हाल में हुई जुबानी जंग के बाद माना जा रहा था कि शमी को मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिला।
ये खिलाड़ी हुए टीम में शामिल
भारत की टेस्ट टीम में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप को शामिल किया गया।
ये मैच क्यों है अहम?
बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति ने आने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं, ऋषभ पंत उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। ये टेस्ट सीरीज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली बहुप्रतीक्षित भिड़ंत मानी जा रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के लिहाज से भी अहम साबित होगी।
इसके अलावा बीसीसीआई ने इंडिया ए वनडे टीम का भी ऐलान किया है। माना जा रहा था कि इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे। लेकिन दोनों का नाम स्क्वॉड में शामिल नहीं। इस टीम में तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और प्रभसिमरन सिंह शामिल है।
Leave a comment