भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, के.एल राहुल का कमबैक, इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी!

भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, के.एल राहुल का कमबैक, इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी!

KL Rahul Comeback: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मेंशानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। राजकोट के मैदान में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को434 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है। इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज के.एल राहुल, चोट लगने के कारण राजकोट का मैच नहीं खेल पाए थे। रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में के.एल राहुल खेल पाएंगे या नहीं इसे लेकर रोहीत शर्मा ने बड़ा अपडेट शेयर किया है।

रोहित शर्मा ने कही ये बात

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा राजकोट टेस्ट मैच जीतने के बाद कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे। रोहित शर्मा से प्रेस कांफ्रेस में के.एल राहुल की चोट और चौथे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर सवाल पूछे गए थे। रोहित शर्मा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,'उन्हें ठीक होना चाहिए'। रोहित शर्मा के जवाब से पता नहीं लगा पा रहें हैं कि केएल राहुल पूरी तरह से ठीक हो पाए हैं या नहीं।

क्या फिर से वापसी करेंगे के.एल राहुल

इस सीरिज के पहले मुकाबले में बल्लेबाज के.एल राहुल खेले थे। लेकिन इस मैच के बाद वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच से बहार निकाल दिया गया था। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि तिसरे टेस्ट के पहले के.एल राहुल ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वह राजकोट के तीसरे मुकाबले से बहार हो गए।

राहुल की वापसी पर होगी इस खिलाड़ी की छुट्टी

अगर रांची टेस्ट से भारतीय टीम में के.एल राहुल फिर से वापसी करते हैं तो उन्हें रजत पाटीदार की जगह शामिल किया जा सकता है। रजत पाटीदार ने विशाखापट्टनम टेस्ट से डेब्यू किया था। रजत पाटीदार फिलहाल अभी तक अपने बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में हो सकता ह कि के.एल राहुल को रजत पाटीदार की जगह टीम के प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

Leave a comment