
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में हुए पहले वनडे में करारी हार मिली। इस मैच की दूसरी पारी में जब टीम इंडिया गेंदबाजी कर रही थी, तब 25 ओवर तक ही लगने लगा था कि टीम यह मैच गंवा देगी।
मैच के बाद सब यही जानना चाहते थे कि विराट आखिर अपनी हार पर क्या कहते हैं। किसी को यह उम्मीद कतई नहीं थी कि टीम इंडिया की 10 विकेट से हार हो जाएगी और वह भी इतनी आसानी से। विराट ने मैच के बाद टीम की हार को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह टीम काफी मजबूत है और उन्होंने यहां तक कहा दिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी चुनौतीपूर्ण है।
मैच के बाद कोहली ने कहा, "उन्होंने खेल के तीनों विभागों में हमें बाहर कर दिया। यह काफी मजबूत आस्ट्रेलियाई टीम है। अगर आप इसके खिलाफ बढ़िया नहीं खेले तो यह आपको नुकसान पहुंचाने से नहीं चूकेंगे। अब हमारी वापसी चुनौती पूर्ण होगी।"
विराट ने कहा, "हमने बल्लेबाजी में देखा कि हम काफी रन नहीं बना सके। मुझे लगता है कि कई जगह हमने उनके गेंदबाजों का ज्यादा ही सम्मान किया। यह हमें महंगा पड़ा जिसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी। आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते।"
विराट ने अगले मैच के बारे में भी बात करते हुए कहा, "टीम के पास वापसी का मौका है। लेकिन आज तो ऑस्ट्रेलिया को ही श्रेय देना होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अहम होता है। किसी भी प्रारूप का अनुभव दूसरे प्रारूप में मदद करता है। आज हमें खेल में आने का मौका ही नहीं दिया गया।"
Leave a comment