
ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में मिली 10विकेट से करारी शिकस्त को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए 'वेक-अप कॉल' कहा जा सकता है।
भारत को वनडे में उसकी पिछली 3हार उसे वर्ल्ड कप-2019में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया से मिली।कहां है दिक्कत- यह क्या सुझाव देता है? क्या इसका मतलब है कि भारतीय टीम वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ क्रिकेट खेलना चाहती है और फिर बेहतर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ संघर्ष करती है? मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद 50 ओवर फॉर्मेट में उसके एकमात्र विरोधी टीम वेस्ट इंडीज थी, घरेलू मैदान पर विदेशी पर भी। इसके अलावा टीम इंडिया केवल टेस्ट और टी20 खेल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मुकाबले को शायद कड़ी परीक्षा की जरूरत थी।

Leave a comment