
टीम इंडिया इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और उसका सपना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरा हो सकता है। जहां एक तरफ भारत ऐसा कमाल करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है, जो टीम इंडिया अहमदाबाद में अपने नाम करने वाली है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9मार्च से अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत 2-1से आगे हैं।
ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा भारत
दरअसल थी मैंने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच जीत लेती है, तो वह नासिर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी बल्कि एक बड़ा महा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती हैं। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हरा देती है तो वो आपने घर में लगातार सोनी टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी। फिलहाल भारत ने अपने घर में लगातार 15टेस्ट सीरीज जीती हुई है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया रचेगी इतिहास
बता दे कि भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हरा कर अपने घर ट्रोफी ले आती है, तो अपने रिकॉर्ड को और भी मजबूत करेगी। आपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आस पास भी कोई टीम नहीं है।भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।
Leave a comment