
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके साथ पहले टी20 मैच में 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। और इंग्लैंड की पूरी टीम को 148 रनों पर ही रोक दिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। साथ ही उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 199 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से बल्लेबाजों इस पारी शानदार पारियां खेली। शुरूआत से ही भारत के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था। कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 करियर में पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंन 51 रनों की शानदार पारी खेली है। इसके साथ ही इंग्लैंड की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई है। पूरी टीम 19.3 ओवर में ही 148 रनों पर सिमट गई।
बल्लेबाजी के बाद हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने 4 ओवर में33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ टीम इंडिया टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
Leave a comment