शातिर चोरों ने चुरा लिया लोहे का पुल, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

शातिर चोरों ने चुरा लिया लोहे का पुल, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

 Iron Bridge: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस और प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। यहां शातिर चोरों ने रशियन हॉस्टल के पास नहर पर बने 60 फीट लंबे और करीब 30 टन वजनी लोहे के पुल को रातों-रात पार कर दिया। 40 साल पुराने इस पुल को स्थानीय लोग आवाजाही के लिए इस्तेमाल करते थे। जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी 2026 की रात चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर अपने साथ गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एलपीजी सिलेंडर लेकर आए थे। उन्होंने पूरी रात मेहनत कर पुल की भारी-भरकम रेलिंग और लोहे के ढांचे को टुकड़ों में काटा और वाहनों में भरकर फरार हो गए। अगली सुबह जब लोगों ने पुल गायब देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एक विशेष टीम और साइबर सेल को जांच में लगाया गया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने कुल 15 आरोपियों की पहचान की, जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 
पुलिस बाकी 10 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
 
पकड़े गए आरोपियों में लोचन केवट , जयसिंह राजपूत,  मोती प्रजापति, सुमित साहू और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर (22 वर्ष) शामिल हैं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 5 टन कटा हुआ लोहा बरामद कर लिया है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए गए 01 टाटा एस (छोटा हाथी) और 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन-एलपीजी सिलेंडर और मोबाइल फोन और 6,000 रुपये नकद बरामद किये गए हैं। थाना सिविल लाइन रामपुर (सीएसईबी चौकी) में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बाकी 10 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment