
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना के बाद वहां का मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के आठ जिलों में अगले 4 दिन के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मानसून के कहर के बीच कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के कारण लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई।
इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर में चंपावत, देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल के लिए 12 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को आई आपदा में 60 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
वहीं, रेक्स्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। अब तक 274 लोगों का रेक्स्यू किया जा चुका है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धराली में रेस्क्यू कर रही टीम से मुलाकात कर जरूरी निर्देश भी दिए। साथ ही परिस्थिति को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई।
पौड़ी गढ़वाल में फटा बादल
वहीं, पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ और थलीसैंण ब्लॉकों में बुधवार को बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई और घरों, सड़कों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा। इसे सेकर पौड़ी के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आपदा के बाद से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
Leave a comment