दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में सताएगी गर्मी या मिलेगी राहत? जानें कैसा रहेगा मौस का हाल

दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में सताएगी गर्मी या मिलेगी राहत? जानें कैसा रहेगा मौस का हाल

Weather News: दिल्ली हरियाणावालों हो जाएं सावधान! आने वालें दिनों में झेलनी पर सकती है गर्मी की मार। आजकल दिल्लीवासियों के मन में एक ही सवाल गूंज रहा है और सवाल है कि मॉनसून की ठंडी फुहारें कब राहत देंगी? चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने जीना मुहाल कर रखा है, लेकिन भारतीय मौसम विभाग  ने अब इस इंतजार पर कुछ रोशनी डाली है। दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत को अभी कम से कम एक हफ्ते तक लू के थपेड़े झेलनी होगी, जिसके बाद बारिश की उम्मीद की जा सकती है।

तापमान में उछाल, बनेगा सबसे गर्म हफ्ता

IMD के मुताबिक, अगले पांच दिनों में दिल्ली का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। बता दें कि इस बार शनिवार को पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचा, लेकिन मंगलवार तक इसके 44 डिग्री तक जाने की उम्मीद है, जिससे यह 2025 का सबसे गर्म हफ्ता बन सकता है। इससे पहले 16 मई को दिल्ली ने 42.3 डिग्री की तपिश झेली थी, जो इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन था। गर्मी की इस मार के बीच मॉनसून की राह देख रहे दिल्लीवासियों को अभी थोड़ा और सब्र रखने की जरूरत है।

दिल्ली में मॉनसून का इंतजार

पिछले एक हफ्ते से मॉनसून की रफ्तार थम गई है। हल्की हवाओं के कारण 29 मई से मॉनसून आगे नहीं बढ़ा, लेकिन 12 से 18 जून के बीच इसके दोबारा एक्टिव होने की उम्मीद है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम. राजीवन के अनुसार, कमजोर मॉनसून का बहाव और उत्तर-पश्चिम की हल्की हवाओं के कारण 12 जून तक मॉनसून सुस्त रहेगा। दिल्ली में मॉनसून आमतौर पर 27 जून तक पहुंचता है, लेकिन जून के तीसरे हफ्ते से यह फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। इस बार समय से पहले आए दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने देश के कई हिस्सों में गर्मी को कुछ हद तक कम किया है, पर दिल्लीवासियों को अभी राहत के लिए और इंतजार करना होगा।

दिल्ली-हरियाणा संग इन जगाहों में बढ़ेगी गर्मी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में तापमान बढ़ेगा। 9 जून से राजस्थान और 10 जून से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव शुरू हो सकती है।

Leave a comment