ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में हरियाणा की बेटियों ने लहराया जीत का परचम, जानें उनकी संघर्ष भरी कहानी

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में हरियाणा की बेटियों ने लहराया जीत का परचम, जानें उनकी संघर्ष भरी कहानी

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी अंडर-19विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। अब भारत आईसीसी अंडर-19महिला t20विश्व कप के उद्घाटन संस्करण का चैंपियन है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड 17.1ओवर में 68रन ही बना पाई थी। वहीं भारत खिलाड़ी ने 16रन के टारगेट को पीछे करते हुए 3विकेट खोए और भारतीय महिला टीम ने 7विकेट से जीत हासिल की थी। वही महिला खिलाड़ियों में से 2नाम बेहद उजागर हो रहे हैं जो कि श्वेता सेरावत है वही दूसरा नाम कप्तान शेफाली का सामने आ रहा है। यह दोनों ही खिलाड़ी हरियाणा की उन बेटियों में से एक है जिन्होंने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है।

बता देगी अंडर-19 महिला t20वर्ल्ड कप मैं आज भारत न्यूजीलैंड के साथ अपना प्रदर्शन दिखा रही है। जिसमें भारत की स्टार बैटरी श्वेता सहरावत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ बात करें शेफाली की तो भारतीय ओपनर ने तेज शुरुआत की लेकिन शेफाली 10रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि इसके बाद श्वेता ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू की। जिसमें टीम ने 7विकेट पर 16रन बनाए हैं। इसके साथविश्व कप खेलने से पहले शैतान एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब मैं मैदान पर होती हूं तो मैं अपना 100%देना चाहती हूं और यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मैं प्रतिद्वंदी को वापस करने का कोई मौका ना दूं। लेकिन एक बार खेल खत्म हो जाने के बाद मुझे चिल करना अच्छा लगता है।इससे मुझे कोई दबाव नहीं लेने में मदद मिलती है और जब भी मेरे पास खाली समय होता है तो मुझे यात्रा करना और नई जगह का पता लगाना अच्छा लगता है जैसे की मरीन ड्राइव।

वही श्वेता केवल 12 वर्ष की थी जब उन्होंने दिल्ली की सीनियर महिला ट्रायल में भाग लिया।अंडर 16 टीम में जगह बनाने में उन्हें कुछ साल लगे जहां उन्होंने हरियाणा के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया था। श्वेता पहले 7 से 8 नबर पर बल्लेबाजी करती थी। लेकिन जैसे ही वह ओपनिंग पर आई उनकी यात्रा रोमांचक हो गई। श्वेता विराट कोहली और स्मृति मंधाना को अपना आदर्श मानती है। वहीं शेफाली वर्मा ने अंडर-19 महिला t20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया था। पहली बार भारत की महिला टीम ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट को जीता है। जीत के बाद शेफाली वर्मा ने कहा था कि मैं जब यहां आई तो फोकस अंडर-19 विश्व कप पर था लेकिन उसे हम जीत चुके हैं। अब नजरे सीनियर विश्व कप पर है।मैं इस जीत को भूल कर अब सीनियर विश्वकप पर फोकस करूंगी।

Leave a comment