
Tej pratap Yadav Latest News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन इससे पहले लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है। तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकालने के बाद जितनी शांति दिख रही है, असल में उतनी है नहीं। शायद ये बड़े तूफान से पहले की शांति है। तेजप्रताप यादव की चुप्पी भी इसी ओर संकेत कर रही है। हालांकि, तेजप्रताप यादव ने बहुत दिनों के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट के माध्यम से चेतावनी दी है। अब ये चेतावनी किसे दी है,वो साफ नहीं हो पाया है। लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि उनकी खामोशी को कमजोरी समझने की भूल ना करे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका जनता और सुप्रीम कोर्ट तय करेगी।
तेजप्रताप यादव ने क्या कहा?
तेजप्रताप यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो,ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही,शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा,झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है,मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा ,कोई दल या परिवार नहीं।”तेजप्रताप यादव ने इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वो दिवार पर लगी लालू प्रसाद यादव की पुरानी तस्वीर को बड़ी गौड़ से देख रहे हैं।
लालू यादव ने परिवार से निकाला
गौरतलब है कि अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। उन्होंने एक्स पर इसकी घोषणा की थी। लालू ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा था, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।"
Leave a comment