
West Delhi Murder Case: दिल्ली के पश्चिमी क्षेत्र के राजौरी गार्डन इलाके से हत्या की घटना सामने आई है। जहां 21वर्षीय एक व्यक्ति ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका शव अपनी कार में ही छोड़ दिया।
मामले की जांच शुरु होने पर पता चला कि आरोपी का नाम गौतम है। जब वह भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
चाकू घोंपकर हत्या की
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रघुबीर नगर का निवासी गौतम देर रात संदिग्ध हालात में अधनंगा घूम रहा था। तभी ख्याला पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अजय ने उसे देखा और पकड़ लिया। पुलिस के पूछताछ करने पर गौतम ने बताया कि उसने अपनी पत्नी मान्या (20) की चाकू घोंपकर हत्या कर उसका शव कार में ही छोड़ दिया है।
दोनों ने की थी लव मैरिज
पुलिस अधिकारी के अनुसार गौतम ने मार्च में अपने परिवार की सहमति के बिना मान्या से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद भी दोनों अपने-अपने परिवार के साथ ही रह रहे थे और बीच-बीच में मिलते रहते थे।
क्या है पूरा मामला?
शादी के बाद भी अलग रहते हुए रविवार की रात गौतम कार से अपनी पत्नी मान्या से मिलने राजौरी गार्डन के इलाके के तितारपुर गया था। लेकिन जब मान्या ने जोर देकर कहा कि दोनों को अब एक साथ रहना चाहिए तब इसू बात को लेकर कार में ही दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया।और इसी वजह से गुस्से में आकर गौतम ने मान्या पर चाकू से हमला कर उसकी जान लें ली।
भागने की की कोशिश
इस घटना के घटित होने के बाद जब गौतम को पता चला कि वह मर चुकी है तो डर से उसने अपनी कार शिवाजी कॉलेज की लाल बत्ती के पास खड़ी कर दी और भागने की कोशिश की। लेकिन तभी हेड कांस्टेबल अजय ने उसे पकड़ लिया।
Leave a comment