कौन हैं वो दो भाई जो सबसे पहले भारत में लाए जिगाना पिस्टल

कौन हैं वो दो भाई जो सबसे पहले भारत में लाए जिगाना पिस्टल

तुर्किये निर्मित जिगाना पिस्टल एक ऐसी पिस्टल जो भारत में गैंगस्टरों की पहली पसंद बन चुकी है, हर गैंगस्टर जिगाना पिस्टल को अपने पास रखना अपनी शान समझता है। बता दें कि भारत में इस जिगाना पिस्टल को सबसे पहले बुलंदशहर के खुर्जा के दो भाई व दिल्ली के जाफराबाद निवासी सलीम अहमद लेकर आए थे। गौरतलब हो कि ये देश के नामी अवैध हथियार तस्कर हैं। जब ये पिस्टल गैंगस्टरों के पास तक पहुँचने लगी तो ये पिस्टल उनकी पहली पसंद बन गई। इन तस्करों ने इस पिस्टल को देश में कई माफिया डॉन, गैंगस्टरों को सप्लाई किया। जानकारी के अनुसार ये लोग अब तक करोड़ों रुपये के हथियार देश में सप्लाई कर चुके हैं। जिगाना पिस्टल गैंगस्टरों की पहली पसंद इसलिए बनी क्यूंकि जिगाना से एक साथ 15गोलियां चलाई जा सकती हैं। प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के लिए भी आरोपियों ने इसी जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया था। बता दें कि बुलंदशहर के खुर्जा के दो भाई रिजवान व कुर्बान अवैध हथियार तस्कर थे।

नेपाल से भारत लाये थे पिस्टल

बता दें कि करीब पांच-छह वर्ष पहले ये लोग नेपाल से जिगाना पिस्टल पहली बार भारत लेकर आए थे। इन दोनों भाइयों के साथ दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला सलीम भी जिगाना पिस्टल भारत लाया था। जाफराबाद निवासी सलीम भी इस पिस्टल को नेपाल के रास्ते ही भारत लाया था। हालंकि अब शूटर व गैंगस्टर नेपाल जाकर खुद ही इस जिगाना पिस्टल को लेकर आने लगे हैं।

पुर्जों को अलग कर लाई जाती है पिस्टल

स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान से जिगाना पिस्टल की खेप नेपाल पहुंचती है, फिर वहां से ये भारत पहुंचाई जाती है। इस पिस्टल के हर एक पुर्जे को अलग किया जाता है और उसके बाद भारत लाया जाता है। हथियारों के तस्कर नेपाल से पिस्टल के पुर्जों को कार में छिपाकर लाते हैं। पुर्जों को छुपाने के लिए कार में एक तरह से विशेष जगह बनाई जाती है। भारत में लाकर इन पुर्जों को असेंबल किया जाता है।

अरबाज ने संभाला काला कारोबार

खुर्जा के रिजवान व कुर्बान दोनों भाइयों में एक भाई कुर्बान की मौत हो चुकी है। कुर्बान की मौत के बाद अब इनके काले कारोबार को कुर्बान के भाई अरबाज ने  संभाल रखा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अभी हाल ही में अरबाज को गिरफ्तार किया हैम, वहीं दूसरी तरफ सलीम पर मकोका लगा है और यह जेल में है।

Leave a comment