कैसे पहुंचे थे सैफ अली खान से अस्पताल, ऑटो रिक्शा चालक ने बताई पूरी कहानी

कैसे पहुंचे थे सैफ अली खान से अस्पताल, ऑटो रिक्शा चालक ने बताई पूरी कहानी

Saif Ali Khanसैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्होंने उसी रात खुद एक ऑटो कर अस्पताल तक पहुंचे थे। क्योंकि देर रात उनके घर कोई ड्राइवर नहीं था। ऑटो रिक्शा में सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर संग अस्पताल पहुंचे थे। उस रात क्या हुआ था इस पूरी घटना की ऑटो ड्राइवर ने बताई।    

ऑटो रिक्शा चालक का नाम भजन सिंह बताया गया है। इस पूरी घटना पर भजन सिंह ने कहा कि मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं। पिछले 20 सालों से मुंबई में ऑटो चला रहा हूं। उन्होंने बताया कि वो रात की ही ड्यूटी करते हैं।  उन्होंने सैफ अली खान, उनके बेटे तैमूर और एक और शख्स को बिल्डिंग के गेट के बाहर से ऑटो में बैठाया था। एक्टर और उनके साथ के लोगों ने ड्राइवर से पूछा था कि अस्पताल पहुंचने में कितना वक्त लगेगा।

'स्ट्रेचर लेकर आओ मैं सैफ अली खान हूं- ऑटो ड्राइवर

ड्राइव के मुताबिक, उस रात सैफ अली खान ने सफेद कुर्ता पहना हुआ था, पूरी तरह से खून में लतपत थे। उन्होंने मुझे लालीवती अस्पताल में ले जाने को कहा था। ड्राइवर ने कहा कि उसे नहीं पता था कि जो घायल शख्स उसके ऑटो में बैठा है वो एक्टर सैफ अली खान हैं। उसे सैफ की पहचान तब हुई जब वो अस्पताल पहुंचकर ऑटो से नीचे उतरे और गार्ड से कहा, 'स्ट्रेचर लेकर आओ मैं सैफ अली खान हूं। ऑटो वाले का कहना है कि मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स की मदद उसने की वो सैफ अली खान है। लेकिन वो सैफ की मदद करके खुश हैं।

Leave a comment