Arbaaz Khan के ब्रेकअप की अफवाह पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने कहीं ये बात

Arbaaz Khan के ब्रेकअप की अफवाह पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने कहीं ये बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि हाल ही ऐसी खबरे आ रही है कि दोनों  का ब्रेकअप हो चुका है। दरअसल इस बात का इशारा हाल ही में बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में दिया है। बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका ने एक्स हसबैंड अरबाज खान के ब्रेकअप रूमर्स को लेकर बात की है। जिसके बाद हर किसी के दिमाब मे कई सवाल आ रहे है।

बता दें कि सोमवार के एपिसोड में मलाइका अरोड़ा फिल्ममेकर करण जौहर के साथ नजर आई। इस दौरान मलाइका ने हसबैंड अरबाज खान के ब्रेकअप रूमर को लेकर कहा कि वह न तो इसके बारे में जानती है और न ही पूछती है। अरबाज करीब चार साल से मॉडल-डांसर जयोर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में है।

अरबाज खान के साथ कैसा है एकटेर्स का रिश्ता

दरअसल, शो मे करण जौहर ने मलाइका से सवाल करते हुए सवाल किया कि अब अरबाज खान के साथ आपका क्या रिश्ता है? इस सवाल का जवाब देते हुए अदाकारा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अब प्यारा रिश्ता है। मुझे लगता है कि हम अब काफी बेहतर है। इसके अलावा करण ने सवाल किया कि जब उन का ब्रेकअप हुआ था तो क्या तब आपको कॉन्टेक्ट करने की जरूरज महसूस हुई थी?  इस सवाल का जवाब देते हुए अदाकारा ने कहा था कि मुझे नहीं पता, मुझे यकीन नही है।

Leave a comment