हाउसफुल 4 का ट्रेलर होगा रिलीज

हाउसफुल 4 का ट्रेलर होगा रिलीज

सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइजी हाउसफुल के मेकर्स अब अपनी फिल्म की अगली किस्त के साथ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद, बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है।

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 4 के धमाकेदार टीजर के साथ अक्षय कुमारने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज भी दिया है। इस टीजर को रिलीज करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर चल रही उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है। क्योंकि इस टीजर के साथ अक्षय ने अपने फैंस को एक झटके में 600 साल के सफर पर ले जाने की बात जो कही है।

इस टीजर को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया है। जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि कल यानी बुधवार को सुबह 11 बजे फिल्म के करेक्टर पोस्टर्स भी सबके सामने होंगे। यह टीजर भी उनके सभी फैंस को साल 1419 से 2019 में प्रवेश करने के लिए न्यौता भी दे रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में मेकर्स की ओर से कंफर्म किया गया है कि फिल्‍म का ट्रेलर इसी माह यानी 27सितंबर को रिलीज किया जाएगा। ऑनलाइन ट्रेलर रिलीज होने से पहले मुंबई में एक ग्रांड इवेंट में इसे लांच किया जाएगा। इस मौके पर रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कीर्ती सैनन, कीर्ती खरबंदा और पूजा हेगड़े के शामिल होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा फिल्‍म के अभिनेता राणा दग्‍गूबाती, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, रंजीत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a comment