हनीमून मनाने गए कपल की अनसुलझी मिस्ट्री, पति की मिली लाश लेकिन नहीं सुलझ रही पत्नी के गायब होने की गुत्थी

Shillong Honeymoon: इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शिलांग हनीमून ट्रिप एक खौफनाक रहस्य बन गई है। 11 मई को शादी के बाद 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे इस जोड़े की कहानी ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राजा का शव 2 जून को मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला। जबकि उनकी पत्नी सोनम अब तक लापता हैं। शिलांग पुलिस ने इस मामले को हत्या मानकर विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। लेकिन अब तक सोनम का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस जांच में नए खुलासे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि राजा की हत्या एक धारदार हथियार से की गई है। घटनास्थल से बरामद हथियार एक महिला की सफेद टी-शर्ट, टूटा मोबाइल स्क्रीन, और राजा का फोन पुलिस के लिए अहम सुराग हैं। 21 मई का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें राजा और सोनम एक होटल में स्कूटी से पहुंचते और बैग रखते दिखाई दे रहे हैं। यह स्कूटी बाद में 25 किलोमीटर दूर सोहरारिम में लावारिस हालत में मिली।
सोनम की आखिरी कॉल
23 मई को सोनम ने अपनी सास उमा रघुवंशी से आखिरी बार बात की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि वे एक जंगल में झरने के पास घूमने गए हैं। दोपहर 2 बजे के बाद उनका फोन बंद हो गया परिवार को शक है कि यह किसी की सुनियोजित साजिश थी। जिसमें होटल स्टाफ और स्कूटी किराए पर देने वाले शामिल हो सकते हैं। सोनम के पिता देवी सिंह और राजा के भाई विपिन ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि शुरुआती तलाश में गंभीरता नहीं बरती गई। परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है। सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि “मेरी बहन जिंदा है लेकिन पुलिस उसे मृत मान रही है।”
स्थानीय मिलीभगत का शक
परिजनों को आशंका है कि राजा की हत्या और सोनम के अपहरण में स्थानीय लोग शामिल हो सकते हैं। विपिन ने बताया कि घटनास्थल के पास बांग्लादेश सीमा है और स्थानीय लोगों ने दावा किया कि वहां कपल्स को निशाना बनाकर अपहरण आम है। मेघालय पुलिस, एनडीआरएफ, और एसडीआरएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन घने जंगल और बारिश चुनौती बने हुए हैं।
Leave a comment