दुश्मनी को दोस्ती में बदलने के लिए बादशाह ने हनी सिंह से मांगी माफी, तो रैपर ने कह दी ये बात

दुश्मनी को दोस्ती में बदलने के लिए बादशाह ने हनी सिंह से मांगी माफी, तो रैपर ने कह दी ये बात

Honey Singh Reaction: इंडियन रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच काफी समय से लड़ाईयां चल रही है। दोनों बिना किसी का नाम लिए अक्सर अपने कॉन्सर्ट में एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आते है। हाल ही में बादशाह ने 15 साल पुरानी इस दुश्मनी को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने हनी सिंह से पब्लिकली माफी मांगी। बादशाह के माफी मांगने के बाद हनी सिंह ने अब रिएक्ट किया था। बादशाह और हनी सिंह के बीच लड़ाई तब शुरू हुई थी जब दोनों ने फेमस रैप ग्रुप मुंदीर को छोड़ा दिया था।

बता दें कि एक इंटरव्यू में बादशाह के माफी मांगने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे तो समझ में ही नहीं आ रहा कि वो क्या कह रहा है। क्या मैंने कभी किसी के बारे में कुछ कहा है? लोग कह रहे है कि झगड़ा हुआ था। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग हनी सिंह-बादशाह की लड़ाई के बारे में क्यों बात करते हैं। एक व्यक्ति इतने सालों तक मेरे बारे में बात करता रहा और फिर एक दिन उसने माफी मांग ली। मैं उसके बारे में क्या कहूं?

मेरा उनसे कोई- हनी सिंह

इसके अलावा हनी सिंह ने कहा कि “मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं उन्हें मानता भी नहीं। वह कभी मेरे दोस्त होते और कुछ होता तो बात अलग होती। मैंने वो वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मैंने सुना है कि उन्होंने हमारे बीच गलतफहमियों का जिक्र किया है। मेरे बारे में उन्होंने अपने विचार और राय थी। कई सालों बाद उन्हें इसका अहसास हुआ, जो अच्छी बात है”।

बादशाह ने खत्म की दुश्मनी

24 मई को हुए अपने कॉन्सर्ट में रैपर बादशाह ने अपनी परफॉरमेंस को बीच में रोक दिया था. इसके बाद उन्होंने हनी सिंह के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी का एक फेज था जब मैं एक शख्स के खिलाफ ईर्ष्या रखता था और अब मैं इसे पीछे छोड़ा रहा हूं, और वो हनी सिंह है। मैं किसी गलतफहमी को लेकर नाखुश था और फिर मुझे एहसास हुआ कि जोड़ने वाले कम थे और तोड़ने वाले बहुत थे। आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि जिंदगी के उस फेज को मैंने पीछे छोड़ दिया है और मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं”

Leave a comment