आरआरआर फिल्म के विलेन RAY STEVENSON की संदिग्ध स्थिति में मौत, RRR टीम ने पोस्ट साझा कर जताया शोक

आरआरआर फिल्म के विलेन RAY STEVENSON की संदिग्ध स्थिति में मौत, RRR टीम ने पोस्ट साझा कर जताया शोक

ENTERTAINMENT: आरआरआर फिल्म के विलेन रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है। बता दें कि रे स्टीवेन्सन फिल्म आरआरआर (RRR) और फेमस फिल्म थॉर (Thor) में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनके अचानक निधन में साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। बताया जा रहा है कि 4 दिन बाद रे स्टीवेन्सन का जन्मदिन है।

रे स्टीवेन्सन ने 58वर्षीय की उम्र में अतिंम सांस ली है। एक्टर का 59वें जन्मदिन के 4दिन पहले 21मई, रविवार को इटली में निधन हो गया। रे स्टीवेन्सन की असमय मृत्यु के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं आरआरआर की टीम ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आरआरआर टीम का पोस्ट

फिल्म 'आरआरआर' के निर्माता, एक्टर के निधन से गहरे सदमे में हैं। RRR टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) के निधन की खबर देते हुए उनके लिए एक खास पोस्ट भी किया है। टीम आरआरआर के ट्विटर पोस्ट में लिखा है, "टीम में हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है, रेस्ट इन पीस, रे स्टीवेन्सन। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट।"

बता दें कि एक्टर ने एंटोनी फूक्वा की 'किंग आर्थर' (2004), लेक्सी अलेक्जेंडर की 'पनिशर: वॉर जोन' (2008), ह्यूजेस ब्रदर्स की 'द बुक ऑफ एली' (2010) और एडम मैकके की 'द अदर बॉय' (2010) में भी दमदार भूमिका निभाई। इसके अलावा इन्होंने कई बड़े अंग्रेजी शोज और फिल्मों में भी काम किया है। इस टैलेंटेड एक्टर ने साल 1998में इंडस्ट्री में कदम रखा था और ये तबसे काम कर रहे हैं।

Leave a comment