
नई दिल्ली: आज 29 अप्रैल है और आप सभी के लिए आज का दिन का इतिहास जानना बहुत जरूरी है। दरअसल इस दिन देश की धरोहर कहे जाने वाली दिल्ली के लाल किले की नींव रखी गई थी। जो इतिहास के पन्ने पर दर्ज है। हालांकि इस दिन और भी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई थी जिससे हम आपको अवगत कराएंगें। पहले हम इतिहासिक लाल किले के बारे में आपको थोड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करा देते है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीचों-बीच लालकिला बलुआ पत्थर से बनी एक खूबसूरत इमारत है जिसके सामने से गुजरें तो पल भर के लिए नजर ठहर जाती हैं। बता दें कि इतिहास के पन्नों को खोल के देखें तो मालूम पड़ता है कि लाल किले की नींव 1639 में 29 अप्रैल के दिन ही रखी गई थी। पांचवें मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा इस ऐतिहासिक लाल किले को वर्ष 2007 में युनेस्को की ओर से विश्व धरोहर स्थल के रूप में चुना गया। देश के इतिहास में इसके महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आजादी के बाद से हर वर्ष 15 अगस्त को लालकिले पर देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज को फहराते है। इसके साथ ही वह देश को सदेंश भी देते है।
आइए जानते है इस दिन कि कुछ और बड़ी घटनाओं के बारे में
इस दिन की अन्य घटनाओं की बात करें तो 29 अप्रैल 2020 को देश में कोविड वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया था। इसके अलावा हिंदी फिल्मों के अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल के दिन कैंसर से जूझते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Leave a comment