Haryana Assembly Election 2024: सीएम सैनी ने हुड्डा से मांगा हिसाब, हम हिसाब भी देने को तैयार है-मुख्यमंत्री

Haryana Assembly Election 2024: सीएम सैनी ने हुड्डा से मांगा हिसाब, हम हिसाब भी देने को तैयार है-मुख्यमंत्री

Hisar Assembly Election 2024: हरियाणा के हिसार जिले के नलवा में बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली को सीएम नायब सैनी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के 10 साल के कामों को ब्योरा पेश किया। साथ ही उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के शासन का हुड्डा से हिसाब भी मांगा।

मुख्मंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने देश के लोगों का शोषण किया।  कांग्रेस अपने काम का हिसाब दें। मुख्यमंत्री ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनवाई। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के काम किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के काम किया। बिना पर्ची खर्ची के हमने नौकरियां दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी कांग्रेस से हिसाब मांगा।  

हम तो एक महीने का हिसाब भी देने को तैयार है- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि हम तो एक महीने का हिसाब भी देने को तैयार है। हमने 1.45लाख नौकरियां बिना पर्ची और खर्च के दी। हमारी सरकार ने गरीबों को प्लाट दिए। हम अगली सरकार बनते ही गरीबों को प्लांट देंगे। हमने बिजली सरचार्ज को भी खत्म किया। हम 20लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है। कांग्रेस ने लॉलीपॉप देकर वोट बटोरने का काम किया। हमने किसानों के 133करोड रुपए बकाया का भुगतान किया।

Leave a comment