Hiring Junior Wife! शख्स के LinkedIn पोस्ट से मच गया बवाल, लोगों ने जताई आपत्ति

Hiring Junior Wife! शख्स के LinkedIn पोस्ट से मच गया बवाल, लोगों ने जताई आपत्ति

LinkedIn Viral Post: सोशल मीडिया प्लेटफार्म LinkedInएक ऐसी जगह जो बिजनेस कम्युनिटी के लिए बनाई गई है। इस प्लेटफार्म की मदद से यूजर उन लोगों को नेटवर्क से जोड़ते हैं जिनको वो पेशेवर तौर पर जानते हैं। इस प्लेटफार्म पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कुछ ऐसा शेयर किया है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया।

 दरअसल, एक जितेंद्र सिंह नाम के लिंक्डइन यूजर ने अपने पोस्ट में दावा किया है वो एक ‘Junior Wife’ की तलाश में हैं और उन्हें जल्द से जल्द हायरिंग करनी है। इस पोस्ट में ये लिखा गया है कि जूनियर वाइफ के सिलेक्शन पर सैलरी कितनी होगी, इंटरव्यू के कितने दौर चलेंगे, यहां तक कि एक्सपीरियंस कितनी होनी चाहिए और करियर लेवल का भी जिक्र किया गया है।

कई यूजर्स ने जताई आपत्ति

लेकिन, जितेंद्र ने पोस्ट के आखिर में यह भी लिखा है कि इसका उद्देश्य केवल हंसी-मजाक करना है, लेकिन कई लिंक्डइन यूजर्स को उनका ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। कुछ लोगों को ये हास्यास्पद लगा, तो कुछ लोगों को यह महिलाओं के प्रति अपमानजनक लगा। जहां एक यूजर ने लिखा, ऐसे बकवास पोस्ट को देखकर लगता है कि आपको तत्काल डॉक्टर की जरूरत है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस तरह की पिकअप लाइनों को किसी डेटिंग साइट या मैट्रिमोनियल ऐप्स पर पोस्ट करें तो ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आपने गलत एड्रेस पर डाल दिया है।

कुछ यूजर्स को लगा हास्यपद

 एक यूजर ने ये भी लिखा कि कुछ लोग लिंक्डइन को भी इंस्टाग्राम और फेसबुक बनाने पर तुले हुए हैं। दूसरी तरफ कुछ यूजर्स को ये काफी फनी लगा। कई यूजर्स ने लिखा, सीनियर पोजिशन की हायरिंग हो तो जरूर बताएं। फिलहाल इनका ये पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बता दें, जितेंद्र की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल कहती है कि वह MERN और MEAN स्टैक डेवलपमेंट में अनुभवी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Leave a comment