Sanjauli Masjid Controversy: ‘कानून के आधार पर जो भी कार्रवाई करनी होगी, हम करेंगे’ अवैध' मस्जिद निर्माण मामले पर बोले सीएम सुक्खू

Sanjauli Masjid Controversy: ‘कानून के आधार पर जो भी कार्रवाई करनी होगी, हम करेंगे’ अवैध' मस्जिद निर्माण मामले पर बोले सीएम सुक्खू

Sanjauli Masjid Controversy: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संजौली में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और सभी की भावनाओं का सम्मान किया जाता है लेकिन हमें कानून के मुताबिक अपना काम करना होगा।

सीएम सैनी ने कहा कि मैंने अधिकारियों को शांति बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं और कानून के आधार पर जो भी कार्रवाई करनी होगी, हम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी वैध या अवैध है, उस पर अदालत फैसला करेगी लेकिन हमारी जिम्मेदारी समुदायों के बीच शांति बनाए रखना है, मुझे खुशी है कि माहौल खराब करने की कोई कोशिश नहीं की गई। मैंने सिविल सोसाइटी के सभी लोगों से बात की है, हिमाचल में शांति और सद्भाव बना रहेगा।

अवैध मस्जिद निर्माण पर बोले जयराम ठाकुर  

अवैध' मस्जिद निर्माण मामले में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "जो घटना हुई है उस मामले को लेकर कोई नेता या राजनीति दल सामने आया हो ऐसा नहीं हुआ है बल्कि समाज आगे आया है। उन्होंने मांग की है कि उस अवैध भवन को हटाया जाए लेकिन तकनीकि तौर से कानून के दायरे में क्या किया जा सकता है यह विषय है।

मुख्यमंत्री बार-बार इस विषय को दाएं-बाएं करने की कोशिश कर रहे हैं- जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार इस विषय को दाएं-बाएं करने की कोशिश कर रहे हैं। जनभावनाओं का सम्मान आवश्यक है। कानून-व्यवस्था प्रदेश सरकार का दायित्व है और उस दायित्व का वहन भी करना है... इसमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो लगता है कि जनभावनाएं रुकने वाली नहीं हैं क्योंकि इस विषय को लेकर लोगों का गुस्सा बहुत ज्यादा है।"

Leave a comment