THE KAPIL SHARMA SHOW को चंदू चाय वाले ने कहा अलविदा, मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा

THE KAPIL SHARMA SHOW को चंदू चाय वाले ने कहा अलविदा, मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: सोनी टीवी का लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो का नया सीजन आ चुका है। जहां एक तरफ शो के इस सीजन में कई नए चहरे देखने को मिले है। वहीं दूसरे तरफ इस शो को कई कालाकारों ने अलवीदा कह दिया है जिनमें कृष्णा अभिषेक,अली असगर, भारती सिंह, उपासना सिंह और सुनील ग्रोवर समेत कई शामिल है। इसके अलावा शो में चंदू चायवाला का रोल निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने भी रातों रात शो को टाटा कह दिया है। वहीं चंदू के शो छोड़ने के बाद मीडिया में तरह-तरह के अटकलें सामने आ रहे है।

बता दें कि शो को छोड़ने के पिछे चंदू ने कहा है कि मैं बीते 5 सालों से द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हूं। वहीं समय का अभाव होने की वजह से मैंने 'द कपिल शर्मा शो' से ब्रेक लेने का फैसला किया है। आगे चंदू करते है कि झे लगता है कि लंबे समय से मैं कपिल के शो में काम कर रहा हूं और इसकी वजह से बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं दे पा रहा था। बाकी प्रोजेक्ट्स में काम करना भी काफी जरूरी है। मैं किसी वेब शो में काम करने की कोशिश कर रहा हूं। इसके अलावा मैं अपने परिवार को समय भी देना चाहता हूं।

वहीं अब बात करें शो के नए चहरों की तो इस बार शो में इश्तियाक खान,सिद्धार्थ सागर,सृष्टि रोडे, श्रीकांत जी मस्की नजर आएंगे। इसके अलावा शो में सुमोना चक्रवर्ती,कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह तो पहले से ही शो में चार चांद लगाते हुए आए है। इससे पहले भारती सिंह ने शो में नजर ना आने की बात कहीं थी। भारती ने बताया कि द कपिल शर्मा में वे रेगुलर नहीं दिख पाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं शॉर्ट ब्रेक पर हूं। मैं सारेगामापा लिटिल चैम्पस 9 भी कर रही हूं। इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं द कपिल शर्मा शो में दिखूंगी ही नहीं। लेकिन मैं शो में रेगुलर नजर नहीं आऊंगी। मैं बीच बीच में दिखूंगी। क्योंकि अब मेरा बच्चा भी है। मेरे पास कुछ शोज और इवेंट्स भी हैं। कॉमेडियन क्वीन भारती ने कहा कि पहले कोविड की वजह से इवेंट्स नहीं हो रहे थे। लेकिन अब हम लोग धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं। इस साल के अंत तक कई सारे इवेंट्स होने वाले हैं।

Leave a comment