Delhi Weather Update: सुबह के समय राजधानी दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi Weather Update: सुबह के समय राजधानी दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi Rain: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार यानी आज सुबह कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली के अलावा देश के पांच राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।  

राजधानी दिल्ली में मंगलवार यानी आज सुबह कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया। पानी इकट्ठा होने की वजह से कई आवासीय इलाकों में डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारी के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून का टर्फ दिल्ली, डिहरी और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान पर बना हुआ. उधर, बांग्लादेश के पास साइक्लोनिक लो प्रेशर बना हुआ है। जिसकी वजह से उत्तराखंड, केरल, दक्षिणी तामिलनाडु और लक्ष्यद्वीप में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत और उत्तर पूर्वी भारत के लिए माध्यम से भारी बरसात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a comment