Weather News: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई जगहों पर भारी जलजमाव, लोगों की परेशानी बढ़ी

Weather News: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई जगहों पर भारी जलजमाव, लोगों की परेशानी बढ़ी

Delhi-NCR Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआरमें शुक्रवार को के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। जिसके कारण मौसम काफी सुहाना हो गया है। हालांकि, कई इलाकों में जलजमाव के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 अगस्त तक दिल्ली और NCRमें मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि अगस्त महीने में बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। 22 अगस्त तक 11 बारिश वाले दिन दर्ज किए गया हैं। बता दें, बारिश के कारण जलजमाव के साथ ही ट्रैफिक भी जाम होने की तस्वीरें सामने आई है। सुबह का समय होने के कारण लोगों को दफ्तर जाने में काफी दिक्कतें आई हैं।

अगले 24 घंटे में यहां होगी भरपूर बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिमी असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तर आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

 

Leave a comment