Health: सफेद बालों को काला करने का असरदार उपाय, इन 3 चीजों को मिलाकर बनाएं जड़ी-बूटियों वाला पानी

Health: सफेद बालों को काला करने का असरदार उपाय, इन 3 चीजों को मिलाकर बनाएं जड़ी-बूटियों वाला पानी

Haircare Routine: आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। बालों के सफेद होने का मुख्य कारण खान-पान, उचित देखभाल न करना, अत्यधिक केमिकल वाले उत्पादों का उपयोग करना और तनाव है। यही कारण है कि लोग अपने बालों को काला करने के लिए कलर का इस्तेमाल करने लगे हैं।बाजार में ऐसे कई शैंपू, हेयर कलर, मास्क और तेल उपलब्ध हैं जो बालों को काला करने का दावा करते हैं। इन्हें लगाने से बाल तो काले हो जाते हैं, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल से बालों में अन्य समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं। इन प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल बालों पर बुरा असर डालते हैं।

ऐसे में आज हम आपको एक बेहद असरदार और आयुर्वेदिक उपाय बता रहे हैं जिससे आपके सफेद बाल आसानी से काले हो जाएंगे। ऐसे कई आयुर्वेदिक तत्व हैं जो बालों को काला बनाते हैं। इसके लिए आप जड़ी-बूटी का पानी बनाकर अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए बालों को काला करने के लिए जड़ी-बूटी का पानी कैसे तैयार करें और इसमें क्या मिलाया जाता है?

बालों को काला करने के लिए जड़ी-बूटियों का पानी

दरअसल, मेथी के बीज बालों के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं। चाय में प्राकृतिक रंग होता है जबकि आंवला बालों के लिए वरदान है। इन तीन चीजों के इस्तेमाल से बालों को काला बनाया जा सकता है। इससे ना सिर्फ बाल काले होते हैं बल्कि बालों का गिरना भी कम हो जाता है। इन तीन चीजों को मिलाकर आप जड़ी-बूटी का पानी तैयार कर सकते हैं। एक हफ्ते तक इसके इस्तेमाल से ही आपको अपने बालों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

कैसे बनाएं बालों को काला करने के लिए जड़ी-बूटी का पानी

- सबसे पहले एक पैन में आधा लीटर पानी लें।

- अब इसे गैस पर उबलने के लिए रख दें।

- पानी उबलने के बाद इसमें 2 चम्मच चायपत्ती डाल दें।

- अब इस पानी में 2 चम्मच मेथी के बीज डालें।

- 2 चम्मच आंवला पाउडर को पानी में मिला लें।

- सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और उबालते रहें।

- जब यह पानी आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें।

- जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे फिल्टर से छान लें और फ्रिज में रख दें।

- अब शैंपू करते समय एक मग में शैंपू लें और उसमें आधा कप हर्ब्स वाला पानी मिलाएं।

- इसी तरह आप शैंपू करते समय इसका इस्तेमाल करते रहें।

- आपको हफ्ते में 2-3 बार ऐसे ही शैंपू करना है और आपके बाल काले होने लगेंगे।

Leave a comment