
Yamunanagar Firing: हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों में पुलिस को कोई खौफ नहीं है। इसी कड़ी में शराब के ठेके पर एक बाइक सवार युवक ने फायरिंग की। लगभग 12 राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग करने के बाद एक पेपर भी फोल्ड कर ठेके के बाहर फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच में जुट गई।
यमुनानगर के गोबिंदपुरी इलाके में एक शराब के ठेके पर मंगलवार को जबरदस्त फायरिंग हुई। बाइक सवार युवक ने दुकान पर कबीर 12 राउंट फायरिंग की। फायरिंग के दौरान शराब की दुकान में लगा शीशा भी टुट गया। हालांकि इस दौरान कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जोकि साक्ष्य जुटाने में लग गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। बाइक सवार बदमाश ने ठेके पर फायरिंग क्यों की इसकी जानकारी जुटाने के लिए टीमें जांच कर रही है।

Leave a comment