
Haryana News: हरियाणा के सिरसा-ऐलनाबाद रोड पर गांव उमेदपुरा से मल्लेका के बीच एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 8वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शख को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल नंबर HR 24 AA 3604, जो ऐलनाबाद से सिरसा की ओर जा रही थी, आगे चल रही एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर चली गई, जहां सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा नंबर HR 57 A 2473से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार छिंदरपाल (30वर्ष) पुत्र हरभगवान, जाति कंबोज, निवासी मल्लेवाला तथा उनकी माता सुमित्रा देवी (62वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथ मौजूद 8वर्षीय बेटी घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल सिरसा में भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।
Leave a comment