जातिगत जनगणना को लेकर बोलीं किरण चौधरी, कहा- केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है

जातिगत जनगणना को लेकर बोलीं किरण चौधरी, कहा- केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है

Tosham News: हरियाणा के तोशाममें राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा नंगल डैम पर पुलिस तैनात करने के फैसले को अराजकता से परिपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा का पानी अकेले पंजाब का पानी नहीं है। इस पर दूसरे राज्यों का भी अधिकार है पंजाब सरकार ने पहले करीबन 5 हजार क्यूसेक पानी हरियाणा का रोक दिया है यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।

किरण चौधरी ने कहा कि इन्होंने पहले आप पार्टी ने दिल्ली चुनाव के दौरान हरियाणा पर यमुना नदी में जहर मिलाने का आरोप लगाया उसके बाद और औच्छी राजनीति करते हुए अब पंजाब सरकार ने हरियाणा का पानी रोक दिया यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान में पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ रहे तनाव पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट शब्दों में कड़ा संदेश दिया है जिसका पालन जरूर होगा।

जातिगत जनगणना को लेकर बोलीं किरण चौधरी

सांसद किरण चौधरी ने कहा कि जातिगत जनगणना का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आज उन्होंने गांव आलमपुर,थिलौड, संडवा, पटौदी आदि गांव में लोगों से जनसंपर्क कर शिकायतें सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही उनको हल करने के आदेश दिए इस अवसर पर कई गांव में उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

Leave a comment