जमीनी विवाद में एक 76 साल के बुजुर्ग की पीट कर बेरहमी से की हत्या, दीवार को लेकर हुआ था विवाद

जमीनी विवाद में एक 76 साल के बुजुर्ग की पीट कर बेरहमी से की हत्या, दीवार को लेकर हुआ था विवाद

Sonipat Crime: हरियाणा के सोनीपत में मुरथल गांव में जमीनी विवाद में एक 76साल के बुजुर्ग की पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। मकान बनाने के दौरान दीवार को लेकर विवाद हुआ था। शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। मुरथल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए।  

सोनीपत के गांव मुरथल में एक 76साल के बुजुर्ग की जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगो ने पीटकर हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। मृतक की पहचान फेरु के रूप में हुई है पीड़ित परिजनों ने बताया कि गांव में दीवार विषय को लेकर झगड़ा हुआ था पहले भी कई बार विवाद को सुलझाने का प्रयास हुआ लेकिन अब हत्या कर दी गई है परिजनों ने पुलिस में शिकायत दे दी है और न्याय की मांग की जा रही है। मुरथल थाना पुलिस में जांच करने के लिए गांव में पहुंच चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस की जांच में बुजुर्ग के शरीर पर ऊपरी तौर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। मामले की निष्पक्ष जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। मामले में परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।

Leave a comment