
HARYANA NEWS: हरियाणा के सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने नरवाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया। जहां लोगों ने फूल-मालाओं कर उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान सांसद ने कहा कि जनता ने वोट देकर जो भरोसा जताया है वह उनके लिए अमूल्य है और वह इसके लिए दिल से आभारी हैं।
सांसद ने कहा कि गांव-गांव में उन्हें जो सम्मान और स्नेह मिला है, वहीं उनकी असली ताकत है। उन्होंने कहा कि लेकिन अफसोस की बात यह है कि जनता जिन विकास कार्यों की उम्मीद कर रही थी, वह सरकार उन पर खरी नहीं उतरी। विकास सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है, जमीन पर हकीकत बिल्कुल अलग है। मनरेगा जैसी गरीबों को रोजगार देने वाली योजना को सरकार ने लगभग खत्म कर दिया है। मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और जो भी योजनाएं दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्ग के लिए चलाई गई थीं उन्हें बंद किया जा रहा है। गरीबों को आंकड़ों से ही गायब करने की कोशिश की जा रही है ताकि उन्हें किसी सरकारी सुविधा का लाभ न मिले।
केंद्र सरकार पर बरसीं कुमारी शैलजा
पत्रकारों से बातचीत में कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र नहीं बल्कि बदले की भावना से शासन चला रही है। सीबीआई समेत अन्य एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है और बिना किसी ट्रायल या सजा के मनमर्जी से लोगों को जेल में डाला जा रहा है। यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट को भी कई मामलों में दखल देना पड़ा। चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आयोग अब केंद्र की एजेंसी बनकर रह गया है। लाखों मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए जो मताधिकार पर सीधा हमला है और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।
मामले पर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान
हरियाणा की कानून व्यवस्था पर कुमारी शैलजा ने कहा कि यहां हालात बेहद खराब हैं। मनीषा मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस मामले को निपटाने में पुलिस और सरकार ने देरी की वह बेहद शर्मनाक है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस की लापरवाही हर रोज उजागर हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
आज हर वर्ग सरकार से निराश है- कुमारी शैलजा
सांसद ने कहा कि आज हर वर्ग सरकार से निराश है। किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ा और गरीब अपने हक के लिए भटक रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को अब समझ आ गया है कि यह सरकार सिर्फ दिखावे का विकास करती है जबकि असल में जमीन पर कुछ नहीं हुआ।
Leave a comment