Sirsa Road Accident: सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौत, 1 घायल

Sirsa Road Accident: सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौत, 1 घायल

Sirsa Road Accident: हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में दर्दनाक सड़क हो गया। जहां भारत माला रोड पर खड़े वाहनों से गुजरात पुलिस की गाड़ी टकरा गई। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया।

जानकारी के अनुसार, सिरसा जिले के डबवाली में सुबह के समय भारत माला फोरलेन पर गुजरात पुलिस की गाड़ी खड़े वाहन से जा टकरा गई। इस घटना में गुजरात पुलिस के तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने दो मृतकों की पहचान कर ली है। एपीओसीओ सुनील कुमार, यूएचसी प्रकाश भारत के रूप की मौत हो गई है, जबकि एक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, घायल हुए व्यक्ति की पहचान पीएसआई जयइंद्रा सिंह के रुप में हुई है। जांच के दौरान पता चला कि यह सभी लोग अहमदाबाद सिटी पुलिस से है।

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि डबवाली के भारत माला रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें गुजरात पुलिस के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है और एक घायल है, गुजरात पुलिस को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मौके से पंजाब नंबर की एक नंबर प्लेट मिली है जिसको लेकर जांच की जा रही है और सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।

Leave a comment