
नई दिल्ली: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल होने वाले है। इस पर पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पर कहा, "शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं, यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।
साक्षी मलिक ने कहा कि हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए। महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मुझे जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है। जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।"
विनेश ने छोड़ी रेलवे की नौकरी
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलिंग को अलविदा कहने वाली विनेश फोगाट ने आज अपनी रेलवे की नौकरी को भी छोड़ दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा कि मैंने रेलवे की अपनी नौकरी छोड़ रही हैं।इसके साथ अब विनेश अपने राजनीति सफर की तैयारी कर रही है। आज ही वह आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएगी।
एक्स पर किया पोस्ट
विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।'
Leave a comment