अमित आर्य बने दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के रहे चुके हैं मीडिया सलाहकार

अमित आर्य बने दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के रहे चुके हैं मीडिया सलाहकार

Haryana News: केंद्रीय मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार रहे अमित आर्य को रोहतक यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियक्ति किया गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डा. अमित आर्य को दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया। वो 10 साल तक  हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार चुके हैं। इसके साथ ही भारत सरकार में आईबी मंत्रालय में सलाहकार भी रह चुके हैं। 

डॉ. अमित आर्य को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक का वाइस चांसलर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। डॉ. आर्य ने लगभग 10 वर्षों तक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा, उन्होंने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार की भूमिका निभाई। इसके सात ही कई समाचार चैनलों में संपादक के रूप में 20 वर्षों तक पत्रकारिता में योगदान दिया। बता दें कि अमित आर्या हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र रहे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में सक्रिय भूमिका निभाते हुए छात्रसंघ के सचिव भी रहे।

कई बड़ी जिम्मेदारी निभा चुक हैं अमित आर्य

पिछले साल केंद्र सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वरिष्ठ मीडिया कंसलटेंट के पद पर नियुक्त किया था। उन्हें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि का कार्यभार दिया गया था। यहां अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान वह केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को सुझाव देने का कामकाम भी संभाल रहे थे।

Leave a comment