रोहतक में बड़ा हादसा! सीवर की गैस के चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

रोहतक में बड़ा हादसा! सीवर की गैस के चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Rohtak Accident: हरियाणा के रोहतक में गांव माजरा में एक बड़ा हादसा सामने आया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सीवरेज सात आठ फीट गहरे गड्ढे की सफाई करते समय जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। मृतकों की पहचान महावीर, लक्ष्मण,दीपक के रूप में हुई है तीनों पिता पुत्र है।

गांव माजरा में महावीर जो कि फौज से रिटायर्ड है। उसके घर के सामने सिवरेज ब्लॉक को गया था। उसे साफ करने के लिए लक्ष्मण सफाई करने के लिए उतरा तो जहरीली गैस के कारण वह उसमें गिर गया। अपने भाई को सीवरेज के गड्ढे में गिरता देख उसे बचाने उसमें उतरा गया। वह भी जहरीली गैस के कारण उसी गड्ढे में गिर गया। दोनों बेटों को गड्ढे में गिरता देख पिता महावीर भी उन्हें गड्ढे में बचाने के लिए उतर गया। लेकिन वह भी उसी जहरीली गैस के कारण वही गिर गया। तीनों की जहरीली गैस के कारण गड्ढे में गिरने की सूचना पुलिस को दी उसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। तीनों के शवो को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

उधर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से मातम पसरा हुआ है घर की औरतों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक महावीर की पत्नी ने बताया कि सुबह सात बजे का यह हादसा है घर के बाहर सीवरेज रुक गया था उसकी सफाई करते समय यह हादसा हुआ है। उसका पति फौज से रिटायर्ड है। तीनों बाप बेटे है। उधर पड़ोसियों ने बताया कि यहां पर सिवरेज का बुरा हाल है कोई साफ सफाई नहीं होती है सिवरेज भरे रहते है हमने कई बार शिकायत कर की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।

Leave a comment