HARYANA NEWS: हॉरर किलिंग मामले के चार आरोपियों का रोहतक पुलिस ने किया एनकाउंटर, अपनी ही बहन की गोली मारकर की थी हत्या

HARYANA NEWS: हॉरर किलिंग मामले के चार आरोपियों का रोहतक पुलिस ने किया एनकाउंटर, अपनी ही बहन की गोली मारकर की थी हत्या

Rohtak Encounter: हरियाणा के रोहतक पुलिस को आज सदर थाना के अंतर्गत आने वाले लाढ़ौत रोड से बोहर रोड पर मुठभेड़ के बाद हत्या और हत्या के प्रयास मामले में चार आरोपियों को काबू पाने में सफलता हासिल की है। बुधवार की शाम करीब साढ़े नौ बजे चार युवकों ने एक घर में घुस कर एक महिला और उसके देवर को गोली मारी थी जिसमें महिला सपना की मौत हो गई थी जबकि उसका देवर साहिल घायल हो गया था।

साहिल के बयान पर सदर थाना पुलिस ने सपना के भाई संजू और उसके तीन और साथियों पर हत्या और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार टीम इन आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई थी। वीरवार की बीती देर रात को रोहतक की CIA 2को इनकी सूचना मिली। यह चारों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर लाढ़ौत से बोहर की तरह जा रहे तो उनको रुकने का इशारा किया गया लेकिन इन चारों ने रुकने की बजाय पुलिस की CIA 2की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। रोहतक पुलिस की CIA 2की टीम ने भी जवाबी कार्यवाही में क्रॉस फायरिंग की। इस पुलिस क्रॉस फायरिंग में बाइक पर चारों बदमाशो को पैरों में एक एक गोली लगी है। पुलिस और इन आरोपियों के बीच कई राउंड फायर हुए है। इसके बाद पुलिस ने चारों घायलों को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।मुख्य आरोपी संजू निवासी काहनी मृतिका सपना का भाई है,जबकि अंकित और गौरव गांव रूखी जिला सोनीपत और राहुल निवासी काहनी गांव का रहने वाला है।

बहन ने 2022 में की लव मैरिज

मुख्य आरोपी संजू ने अपनी बहन की गोली मार कर हत्या इसलिए की उसकी बहन सपना ने 2022साल में अपने ही गांव के अपनी जाति के लड़के सूरज से लव मैरिज की थी जोकि शादी के बाद गांव में रहने का गई थी। सपना और सूरज की गांव की गांव में शादी से उसके परिवार वाले काफी नाराज थे। संजू सपना का छोटा भाई है। गांव में अपनी बहन द्वारा गांव में ही शादी करना राज नहीं आया और उसने अपनी बहन और उसके पति की हत्या की साजिश अपने तीन ओर साथियों के साथ रची। संजू ने पिस्टल का इंतजाम किया।

बहन की थी हत्या

मौका पार कर संजू अपने साथियों के साथ अपनी बहन के पति के घर पहुंचा और वहां अपनी बहन पर गोली मार दी। जब उसका देवर बीच बचाव करने आया तो उसको भी गोली मार दी। उन्होंने वहां पर चार पांच फायरिंग की।सपना की एक गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसके देवर का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है।यह चारों आरोपी वहां घर में लगे सीसीटीवी में हत्या करने आते और हत्या के बाद भागते हुए कैद हुए।

Leave a comment